KHABAR MAHOBA News
“कौवा चला हंस की चाल” इस कहावत से सभी लोग भलीभांति वाकिफ हैं….
वर्तमान समय में सरकारी हुकूमत के फरमानों की गैर फरमानी चल रही है…
कुछ प्रशासनिक सेवाएं सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रह गई हैं और कुछ शेष धरातल पर नजर आती हैं,
धरातल पर नजर आने वाली हर योजना सीमित हो गई है क्योंकि उस योजना के अंतर्गत होने वाली लंबी बचत योजना कर्ताओं के जेबों को गर्म कर रही है…!!!!
मोदी सरकार और योगी सरकार की मंसा अनुरूप गौ माता के संरक्षण के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं….!!!
गौवंश की रक्षा के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया ताकि गौवंश के गौरव को बचाया जा सके किन्तु कुछ प्रशासनिक अधिकारी उस पर भी अपनी कूट नीति का सहारा लेकर, नाम मात्र की योजनाओं से भी लाभ कमा , करोड़ों रुपये डकार रहे हैं…!!!
कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जमीनी स्तर पर जांच करने तक नहीं जाते…..!!
“कोई चारा खा गया तो कोई है भूसा खाय.”….
कुछ समय पहले चारा घोटाला सामने आया था तो अब इस घोटाले को क्या नाम दें…!!!????? ??
ऐसा ही मामला जनपद महोबा के विकास खंड जैतपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुंगिरा का है जहाँ पर गौ वंश के लिए निर्धारित गौशाला का निर्माण कराया गया…!!!!
किन्तु आलाकमान की न फरमानी करते हुए कर्मचारियों ने अपनी साख पर बट्टा लगा दिया….!!!!!
गौ माता की रक्षा के लिए नियुक्त सेवा कर्मियों के कर्मों की जांच पड़ताल होने का वक्त आखिर आ ही गया….!!!
क्योंकि गौशाला होने के बावजूद गौ वंश मैन रोड पर, रोड शो करते रहते हैं…!!!
इसी कारण दर्जनों गौवंश दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं….!!!
इसका मुख्य कारण ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि गौवंश की सेवा में लगने वाले लाखों रुपयों की हेराफेरी की जा रही है…..!!!!
रुपयों के बंदरबांट का खेल जम कर खेला जा रहा है….!!!
आज सुबह मुख्य सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर कुछ गौवंश की दुर्घटना के कारण दर्दनाक मौत हो गई…..!!!
इस दुर्घटना के कारण मुख्य सड़क लहू लुहान हो गई….!!! यह हादसा इतना भयानक हुआ कि गौवंश के सिर के टुकड़े टुकड़े हो गए….!!! और कुत्ते और जंगली जानवर गौवंश को नोच नोच कर खाने लगे….!!!
कई राहगीरों को भी इन गौवंश के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है….!!!
किसानों के लिए गौवंश एक अहम सवाल बनकर उभरा है ….!!!! किसान भी आखिर करे भी तो क्या…?????
एक ओर कुदरत की मार का मारा किसान तो दूसरी ओर गौवंश का प्रहार…!!!
किसान भी गौवंश के कारण अत्यंत चिंतिंत है कि वह अपनी फसल की रक्षा आखिर कैसे करें…..???
क्योंकि प्रधान जी और सचिव साहब के खूब मजे से दिन कटते हैं उनको क्या परवाह इन बेबस किसानों की…!!!!
क्योंकि इतने पैसे से तो दाल सब्जी के साथ ऐसो-आराम चल ही रहा…..!!!
भोली भाली जनता भी चुनाव के वक्त सब कुछ भूल जाती है क्योंकि तब कहते हैं ” अभी तो पार्टी शुरू हुई है… “;!!!!!!
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा
नीरज राजपूत (मुख्य संपादक) खबर महोबा संपर्क सूत्र-8009072450, 9695981028