रोडवेज के रिश्तेदरों की कमाई तो हो रही है लेकिन रोडवेज की कमाई नहीं होती

ख़बर महोबा जिले के रोडवेज बस स्टैंड की है जहां

एआरएम की लापरवाही बढ़ा रही मुसाफिरों की मुश्किल

महोबा के रहने वाले अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लंबी दूरियों की गाड़ियां बंद कर दी गई।

कई सालों से रोडवेज परिवहन विभाग में एक ही सीट पर जमे अधिकारी और कर्मचारी रोडवेज की लुटिया डुबोने में लगे।

महोबा रोडवेज परिवहन विभाग की पचास बस हुई खस्ताहाल 

यह बस कई महीनों से वर्कशॉप की बढ़ा रही शोभा।

लम्बी दूरी जैसे दिल्ली आगरा की बसे अधिकारी अपने रिश्तेदारों को दे देते है।

जिसमे रोडवेज के रिश्तेदरों की कमाई तो दबा कर हो रही है बस रोडवेज की कमाई नहीं होती।

एआरएम की लापरवाही से महोबा बस डिपो के वर्कशॉप पर खड़ी है। खस्ताहाल 50 गाड़ियां जिससे लाखों रुपए की क्षति परिवहन रोडवेज को हो रही है। साथ ही हरिद्वार जाने वाली बसों को रद्द कर छोटे-मोटे रोड में भेजना प्रारंभ कर दिया है इससे हरिद्वार जाने वाले मुसाफिर को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब हो कि महोबा परिवहन विभाग रोडवेज मैं वर्षों से जमे महोबा निवासी अधिकारी और कर्मचारियों जो अक्सर लंबे रूट की गाड़ियां जो आमदनी अधिक देती है।, उन्हें वह रद्द करवा देते हैं ,क्योंकि यह कर्मचारी अक्सर अधिकारियों पर दबाव बनाए रखते हैं ,और तो और यह कर्मचारी ज्यादातर दिल्ली आगरा मथुरा लखनऊ जाने वाली गाड़ियों में अपने रिश्तेदार और संबंधियों को ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में भेजते हैं ,लंबे रूट की गाड़ियों में कंडक्टर और ड्राइवर अपनी जेब अधिक भरते हैं ,और सरकार के खाते में ना के बराबर राजस्व जमा करते हैं, वही देखा जाए तो अक्सर रोडवेज परिवहन विभाग महोबा घाटे पर चलता रहता है, और खानापूर्ति कागजों में चलती रहती है बता दें कि रोडवेज की 50 बस खस्ताहाल महोबा वर्कशॉप की शोभा बढ़ा रही है, क्योंकि कई गाड़ियों में टायर नहीं है किसी पर खाली 1 बोल्ट लगना है, वह भी गाड़ी लापरवाही करने वाले अधिकारियों की वजह से रोडवेज परिवहन विभाग के वर्कशॉप की शोभा बढ़ा रही हैं, क्योंकि वर्कशॉप अधिकारी जो महोबा लोकल के जो ठहरे हैं और अक्सर यह सुर्खियों में बने रहते हैं।

वही हमने वर्कशॉप अधिकारी शहीद खान से हरिद्वार जाने वाली बस के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने इनकम ना आने का हवाला बताते हुए आर एम बांदा और एमडी लखनऊ की बात कहीं उन्होंने कहा कि एमडी लखनऊ आरएम बांदा ने यह गाड़ी बंद करा दी है क्योंकि इस गाड़ी का खर्चा अधिक आ रहा था इसलिए इस गाड़ी को लखनऊ मार्ग पर लगा दिया गया है जो प्रतिदिन ₹5000 की इनकम प्रदान करती है वही हम आपको बता दें कि हरिद्वार जाने वाली गाड़ी की लगभग 70 से 80 हजार रुपए की इनकम प्रदान करती है ,जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर खर्च और तेल का खर्च काटकर 20 से 30 हजार रुपए गाड़ी राजस्व प्रदान करती है वही महोबा लोकल के अधिकारी जो बरसों से जमे हुए यह अधिकारी अपने स्वार्थ की वजह से इन गाड़ियों का रूट कट आउट करा देते हैं , वही देखा जाए तो कहीं ना कहीं यह लापरवाह अधिकारी योगी सरकार की लुटिया डुबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *