लंपी वायरस के डर कवरेज करने गए पत्रकार बंधुओं को भागने के लिए किया मजबूर

KHABAR MAHOBA News

खबर महोबा से

महोबा जनपद पशु चिकित्सा विभाग हुआ लापरवाह, वहीं लंमपी वायरस का खतरा भी नहीं नकारा जा सकता।

बताते चलें मामला कुछ इस प्रकार है अजनर कान्हा गौशाला जो नगर पंचायत कुलपहाड़ के द्वारा संचालित है पर जब कुछ मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पहुंचे तो दोनों दरवाजों पर ताला पाया गया काफी देर आवाज लगाने के बाद जानबूझकर गौशाला के जानवरों की गेट की तरफ करके भूसा डालने का बहाना बना सभी जानवरों को गेट के सामने खड़ा कर दिया गया जिससे पूर्ण कवरेज ना हो सके तथा एक कर्मी द्वारा आग्रह किया गया कि आप कुछ समय पश्चात आएं अभी भूसा डाला जा रहा है जबकि संपर्क के लिए लिखे नंबरों को साफ तौर पर छेड़छाड़ किया गया था जानबूझकर कुछ नंबर मिटा दिए गए जिससे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी।

गौशाला प्रभारी एवं डॉ राम सिंह के नंबर शामिल हैं

मीडिया कर्मी गौशाला के डॉक्टर राम सिंह से ग्राम अजनर में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे तथा इस विषय में जानकारी चाही तो वह भी गोलमोल जवाब देते नजर आए। तथा उन्होंने पूरे जनपद की ही घोषणा कर दी की महोबा जनपद में लंमपी वायरस का कोई खतरा नहीं है जबकि इसी जनपद के ग्राम सूपा स्थित गौशाला में कुछ लंपी वायरस से ग्रसित जानवर पाए गए हैं। जब डॉ राम सिंह से मीडिया कर्मियों ने और कान्हा गौशाला में स्थित

अडघड़ा के विषय में एवं क्षेत्र में पडडओ की संख्या पूछी तथा उनका ब्यौरा जानना चाहा तो उसमें भी गोलमोल जवाब देते नजर आए। आखिर इस विभाग के आलाधिकारी एवं जिम्मेदार मौन क्यों हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल है जबकि अन्य राज्यों में खासकर राजस्थान के लोगों ने बहुतायत मात्रा में पशुधन एवं पशुधन से आने वाली आर्थिक आय पर भी करारा झटका इस वायरस के चलते खाया है

देखते हैं इस खबर का असर इस विभाग के अधिकारिक वर्ग एवं शासन प्रशासन का क्या रवैया बनता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *