शार्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर राख
शिव मंदिर वाली गली के नजदीक एक घर में अचानक आग लग गई।
शार्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर राख
महोबा /जैतपुर विकासखण्ड क्षेत्र के बड़खेरा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे शिव मंदिर वाली गली के नजदीक एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामवासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर में मटर 20 कुन्टल, गेहू 10 कुन्टल चना 5 कुन्टल ज्यो 7 कुन्टल लाही 7 कुन्टल
मूँगफली 2 कुन्टल चावल 1.5 कुन्टल व 70000 रुपये हुये जलकर खाक अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। फिलहाल जांच की जा रही है। घर के मालिक बलराम पाल पुत्र रामाधीन पाल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर में अचानक आग लग गई। घर से धुआं उठता देख वहां अफरातफरी मच गई। घर में से अचानक धुआं निकलते देख भारी संख्या में गली व मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने बाल्टी आदि से पानी लेकर आग बुझाने की पूरी कोशिश, लेकिन आग बहुत भयानक थी। घर में आग कैसे लगी इस बारे में पता नहीं चल सका है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय लाइट आ जा रही थी बताया जा रहा है कि दो दिनों से बिजली की सप्लाई सही नहीं आ रही थी। जिस कारण उक्त हादसा घटित हुआ। घर में आग लगने से घर में रखे कपड़े, बिस्तर, बेड, बर्तन, पंखों के अलावा अन्य कई जरूरी सामान जलकर राख हो गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी है। फिलहाल संबंधित थाने की पुलिस व लेखपाल को सूचना दे दी
KHABAR MAHOBA News