सरकारी अफसरों द्वारा कालाबाजारी का एक और घिनौना कारनामा सामने आया है जिसमें महोबा जिले में खाद की कालाबाजारी कर रहे अकौना साधन सहकारी समिति के काले कारनामो का वीडियो वायरल हो गया।
जिसमें दिखाया गया है कि एक गाड़ी (UP 91T 6455 ) जिसमे 20-22 बोरी खाद भरी जा चुकी थी और गाड़ी फुल भरने की प्लानिंग थी तब तक मीडिया के लोग पहुंचने के कारण सारी कालाबाजारी खुलकर सामने आ गई।
वायरल वीडियो को आप हमारे फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
https://m.facebook.com/KhabarMahobaNews
जिन किसानों को खाद के जरूरत है वह बुरी तरीके से परेशान हैं उनको एक एक बोरी मिलने के लिए दिनभर लाइन लगानी पड़ती है। जबकी रोज रात के समय सोसाइटी गोदाम से वाहनों में लोड करा खाद को बाजार में बिक्री को भेजी जा रही है।
बेचने के लिए इन सरकारी अफसरों के पास खाद की कोई कमी नहीं है जबकि यदि किसी किसान को खाद की आवश्यकता है तो उसको पूरे दिन लाइन लगानी पड़ती है तब जाकर एक बोरी खाद मिल पाती है।
खाद की कालाबाजारी के मामले को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने से कोआपरेटिव के अफसरों में हड़कंप मच गया और सभी अफसरों ने मामले में लीपापोती की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।