जन सामान्य की समस्याएं सुनीं
विकासखण्ड कबरई की ग्राम पंचायत ग्योंढी में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं। साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य करा लें।उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृहत अभियान चलाकर शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट किया जाए।उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से कहा कि वे निःशुल्क चिकित्सा का लाभ लेने के लिए अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें।प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से गोल्डन कार्ड व ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं।डीएम ने बताया कि गोल्डन और ई-श्रम दोनों ही कार्ड बहुत महत्वपूर्ण हैं।ई-श्रम कार्ड धारक को विभिन्न प्रकार की कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि इस ग्राम में 5 टीमें लगाई गई हैं,जिनके द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।इस गांव के 2711 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिसका आधार कार्ड में नाम गलत है या किसी भी प्रकार का संशोधन होने को है वे लोग डीएसओ से मिलकर अपना कार्ड सही करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि चौपाल आयोजित करने का उद्देश्य एक जगह पर गांव के लोगों को समस्याओं को दूर कराना तथा स्थानीय स्तर पर ही योजनाओं से लाभान्वित करना है।उस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया और कहा कि सभी कर्मचारी गण नियमित रूप से यहां बैठें और लोगों की समस्याओं को निस्तारित कराएं।
जन चौपाल में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ एमके सिन्हा, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, डीएसओ राजीव तिवारी आदि मौजूद रहे।