सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से डूबी किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन….

By khabarmahoba.in Jan 4, 2023

KHABAR MAHOBA News सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से डूबी किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन….

सिंचाई परियोजनाओं से बड़ा मुनाफा कमा रहे ठेकेदार…

मामला जनपद महोबा के विकास खंड चरखारी का…

अर्जुन नहर की सहायक माइनर (बम्बी) की सफाई में हुआ लाखों रुपए का घोटाला…

जनपद महोबा के विकास खंड चरखारी के अन्तर्गत आने वाले अर्जुन बांध की नहर जोकि कई कृषि क्षेत्रों से होकर गुजरती है…

अर्जुन नहर की सहायक माइनर (बम्बी) जो ग्राम पंचायत गुढ़ा , बम्हौरी खुर्द, सबुआ कुसरमा, अनघौरा , जरौली, चंदौली, बल्लाएं आदि गांवों की सिंचाई के लिए , (कई दसक पूर्व बनाई गई थी, ) सफाई हेतु लाखों रुपए का प्रावधान रखा गया किन्तु घूसखोर अधिकारियों और भ्रष्ट ठेकेदारों की मिली भगत से सफाई के लिए निर्धारित राशि की खाना पूर्ति कर , कागजी कार्यवाही पूरी कर अपना भरण पोषण किया गया…

माईनर की सफाई न होने के कारण प्रतिवर्ष खामियाजा गरीब किसानों एवं जमींदारों को उठाना पड़ता है….

सितम्बर-अक्टूबर के माह में माईनर की सफाई के आदेश जारी किये गए , जो ग्राम पंचायत गुढ़ा क्षेत्र से बल्लाएं- कुड़ार एवं चन्दौली क्षेत्र तक होनी चाहिये थी..

किन्तु सफाई की कागजी कार्यवाही पूरी कर लाखों रुपए का गबन किया गया जिसका खामियाजा किसानों को भुगना पड़ता है…

यह बम्बी जरौली मौजा के पास प्रति वर्ष टूटती रहती है जिसके कारण किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन तबाह हो जाती है जिसका सरकार की तरफ से कोई भी मुआवजे का प्रावधान नहीं रखा गया…


गरीब लाचार बेबस किसान हाथ मलता नजर आता है…!!!

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *