स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रहीं धज्जियां

KHABAR MAHOBA News

बेलाताल – *बेलाताल में सार्वजनिक स्थलों पर लगे गंदगी के ढेर प्रधान व सचिव की लापरवाह व अनदेखी कार्यशैली का बन रहे मुद्दा*- महोबा जनपद के जैतपुर (बेलाताल ) में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की परिवर्तनकारी मुहिम को जैतपुर प्रधान व सचिव द्वारा किया जा रहा अनदेखा क्योंकि पूरे बाजार में दुकानदारों व खरीददारी करने आये दूर -दराज से ग्राहकों के लिए पेशाब करने तक के लिए कहीं भी पेशाब घर की व्यवस्था आज तक नहीं करवाई गई जिससे लोगों को खुली जगह पर पेशाब करने को मजबूर होना पड़ता है।जिसके कारण सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सहकारी संघ( बीज गोदाम ) एवं पुलिस चौकी के आसपास लगे गंदगी के अंबार ( ढेर ) जिसके चलते वर्षात के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां ले रही जन्म जिस कारण क़स्बा वासियों व आसपास रहने वाले लोगों को बीमारी से ग्रसित होने का सता रहा डर लेकिन फिर भी सफाई आदि को लेकर कोई अभियान या बंदोबस्त नहीं किये जा रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *