राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ को 303 वीं पुण्यतिथि पर राठौर समाज के द्वारा किया गया सादर नमन
वीरभूमि महोबा- दयाल नगर राठौर कॉलोनी भटीपुरा महोबा पर हिंदू धर्म के रक्षक देश के गौरव राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की303वीं पुण्यतिथि राठौर समाज के द्वारा मनाई गई। वीर योद्धा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के चित्र स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके उनको नमन किया गया।
और उनके द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान किया गया, राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के मार्गदर्शन पर चलने के लिए राठौर समाज के लोगों से आवाहन किया गया, समाज के लोगों के द्वारा शपथ ली गई की राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के मार्गदर्शन पर चलकर हम सभी लोग अन्याय के खिलाफ लड़कर , शोषित दबे कुचलों लोगों की आवाज को बुलंद कर समाज हित,देशहित पर कार्य करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद रहे- एडवोकेट राजकुमार राठौर, सेवानिवृत्त लेखपाल गोकुल प्रसाद राठौड़, ग्रामीण सेवा महासभा महोबा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राठौर, अनिल राठौड़, रविंद्र राठौर, दयाशंकर राठौड़, स्वास्थ्य विभाग धर्मेंद्र राठौर, शिक्षक जीतेंद्र राठौड़, एडवोकेट डी एस राठौर जितेंद्र राठौर , ग्रामीण सेवा महासभा राष्ट्रीय समन्वयक व मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष- आर एस राठौड़ तथा राष्ट्रीय मीडिया संघ जिलाध्यक्ष महोबा व मीडिया खतरों का खिलाड़ी, उप संपादक- मुन्नालाल राठौर भी सम्मिलित हुए तथा राठौर समाज के इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।शांतिपूर्ण ढंग से राष्ट्र वीर योद्धा दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि मनाई गई।