24 लाख के मोक्ष धाम का चरखारी विधायक में किया शिलान्यास।
एक बार फिर विकास के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे चुनाव, एक बार फिर किसानों की बनेगी सरकार – चरखारी विधायक।
पनवाड़ी विकासखंड के भरवारा में चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत 24 लाख की लागत से बनने वाले मोक्षधाम का शिलान्यास किया।
बता दें कि भरवारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत के पंचायत घर में एक विशाल कार्यक्रम भी रखा गया जहां चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत का भव्य स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में पनवाड़ी और जैतपुर के लगभग एक सैकड़ा प्रधानों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू राजपूत द्वारा आमंत्रित कर बुलाया गया।
एक सैकड़ा के लगभग प्रधान पनवाड़ी विकासखंड के भरवारा पंचायत घर पहुंचे तथा सभी को चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष और पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी ने कहा है कि क्षेत्र के तमाम प्रधान विधायक जी आपके साथ हैं वाकई में अपने कार्यकाल में जो आपने किया है आज तक किसी भी विधायक ने इतना नहीं किया होगा, तथा आपने हमेशा ही क्षेत्र के किसानों मजदूरों सहित तमाम जरूरतमंदों की आवाज उठाई है,इसीलिए आपको क्षेत्र में जरूरतमंदों का मसीहा भी कहा जाता है।
चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा है कि मैं सभी ग्राम प्रधानों से वादा करता हूं कि सभी की पंचायतों में भरपूर काम करवाया जाएगा और किसी भी प्रधान को मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो बेझिझक मुझसे कहें सबकी आवश्यकता पूरी की जाएगी और कहा है कि हम पहले भी चुनाव विकास के नाम पर लड़े थे और अब की बार फिर विकास के मुद्दों के साथ चुनाव लड़ेंगे, मैंने अपने कार्यकाल में वो काम करवाए हैं जो आजादी से अब तक नहीं हुए थे,जिन गांव में आजादी से अब तक सड़कें नहीं बनी थी मैंने अपने कार्यकाल में उन गांवों में विकास करवाया है। और भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर हमने काम किया है।