MAHOBA NEWS||पत्नी ने जमकर हंगामा काटा||परेशान युवक ने फांसी लगा जान दी||पाठ पुस्तकों का का वितरण शुरू||रंगदारी न देने पर दबंगों ने पहाड़ पहुंचकर जमकर बवाल काटा

पत्नी ने जमकर हंगामा काटा 

मामना, महोबा। महोबा जिले के मामला मामला मांगन गांव निवासी लक्ष्मी राजपूत ने रात को कमरे में फांसी लगा ले जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जहां लक्ष्मी राजपूत की पत्नी ने अपने जेठ पर हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम हाउस के पास उसकी पिटाई कर दी। उनका कहना था की जमीन के विवाद के चलते उनके जेठ ने उसके पति को शराब पिलाकर हत्या कर दी है और शव को फांसी पर लटका दिया। 

अपने जेठ की पिटाई करने के बाद पत्नी ने जमकर हंगामा काटा पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया और बताया कि मामले की जांच कराई जा रहे हैं तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।



परेशान युवक ने फांसी लगा जान दी

विजयपुर, महोबा। जिला महोबा के कोतवाली कुलपहाड़ के विजयपुर गांव का लच्छीराम दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। 2 साल पहले काम करते समय हड्डी टूटने के चलते वह गांव वापस आ गया था। गांव में ही रहकर वह परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन गांव में ज्यादा काम ना होने की वजह से वह अक्सर परेशान रहता था। जिससे लच्छीराम ने गांव के बाहर लगे पेड़ से लटक कर फांसी लगा जान दे दी। 

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लच्छीराम के मृत्यु के बाद उसकी पत्नी और 4 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

पाठ पुस्तकों का का वितरण शुरू

महोबा। महोबा जिले के सभी सरकारी स्कूल विद्यालयों में आज से पाठ पुस्तकों का का वितरण शुरू हो जाएगा जिले में कुल 723008 पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है।

जिला समन्वयक शशांक सचान ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 23606 छात्राओं को सात लाख से अधिक पुस्तकों का वितरण किया जाना है जिनका वितरण मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा।

रंगदारी न देने पर दबंगों ने पहाड़ पहुंचकर जमकर बवाल काटा

सिंघनपुर बघारी, महोबा। महोबा जिले की खबरें थाना क्षेत्र के सिंघनपुर बागरे में पहाड़ मालिक से ₹200000 के रंगदारी न देने पर दबंगों ने पहाड़ पहुंचकर जमकर बवाल काटा। कई श्रमिकों के साथ मारपीट के दबंगों ने कई श्रमिकों के साथ मारपीट भी की जिससे एक सीमित कर गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया है।

घटना सिंगापुर बागरी गांव की है जहां सूबेदार मत के नाम 1946 में झांसी 1986 2 हेक्टेयर का खनन पट्टा हुआ था करीब 35 वर्ष से पहाड़ में खनन का कार्य चल रहा है। पट्टा धारक के पुत्र अतीक अहमद ने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के दबंग लगातार ₹200000 प्रति माह रंगदारी की मांग कर रहे हैं। रंगदारी ना देने पर पहाड़ पर खनन का काम नहीं होने दिया जा रहा है। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है डीएम ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *